Bentley की नई कार ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, हाईटेक पॉवरट्रेन तकनीक और बड़े व्हीलबेस के साथ है बेहद स्टाइलिश
Bentley जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये विदेशी कंपनी की कई धाकड़ गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें दुनिया में खूब पसंद किया जाता है. हालांकि भारत में इसकी कोई ज्यादा बिक्री देखने को नहीं मिलती है. क्योंकि इस कार कि कीमत काफी ज्यादा होती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Bentley अपनी नई लग्जरी कार Bentayga को मार्केट में पेश कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने काफी बदलाव के बाद मार्केट में उतारने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है इस बार कार को बड़े व्हीलबेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Bentley Bentayga
आपको बता दें कि 2023 बेंटले बेंटायगा EWB को कंपनी ने कई बदलाव प्रदान कराए हैं. डिजाइन की बात करें तो एसयूवी के बाहरी हिस्से को कोई खास बदलाव नहीं दिया गया है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें पिछला दरवाजा काफी लंबा कर दिया है. इसके साथ ही एसयूवी में वर्टिकल स्लैट्स और बदले हुए 22-इंच अलॉय व्हील्स प्रदान कराए गए हैं जो कार के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
Bentley Bentayga Powertrain
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी प्रदान करा सकती है. आपको बता दें कि कार में रियर-व्हील स्टीयरिंग सिस्टम को जोड़ा गया है. आपको बता दें कि कंपनी की इस शानदार कार को 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 542 बीएचपी और 770 एनएम का टार्क पैदा करता है. इंजन को बेंटले के 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही आपको बता दें कि ये कार महज 4.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सक्षम है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.