{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jeep Grand Cherokee: जीप ने देश में अपनी बेहद दमदार कार को किया लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ इतनी सी रखी है कीमत

 

Jeep Grand Cherokee: Jeep India कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जीप ने अपनी एक धांसू कार Grand Cherokee को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो इसमें आपको शानदार सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल सकता है.

Jeep Grand Cherokee Design

आपको बता दें कि 2022 Jeep Grand Cherokee एसयूवी में एक बोल्ड और आक्रामक रूप से मजबूत डिजाइन दिया गया है जिससे सड़क पर इसकी एक दमदार मौजूदगी मिलती है. इसके अलावा, यह कई ऑनबोर्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो उबड़-खाबड़ इलाकों के साथ-साथ चिकनी सड़कों पर भी अत्यधिक पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. कंपनी ने दावा किया कि भारत-स्पेक 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी इस महीने के आखिरी से शुरू होगी.

https://twitter.com/JeepIndia/status/1593147006389604354

Grand Cherokee Engine

आपको बता दें कि Grand Cherokee में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 270 hp का पावर और 400 Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है. कार की ऑफरोडिंग क्षमता की बात करें तो, नई जीप ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है. और इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Image Credit- Jeep India

Grand Cherokee Features

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार में काफी हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसमें मेन 10.1-इंच स्क्रीन के साथ एचडीएमआई प्लेबैक के साथ को-पैसेंजर के लिए एक अलग मनोरंजन डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन को प्राइवेसी ट्रीटमेंट मिलता है. डुअल इंफोटेनमेंट सिस्टम अपफ्रंट निश्चित रूप से केबिन की प्रमुख यूएसपी में से एक है. पीछे की ओर, 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी में 1,076-लीटर का विशाल बूट स्पेस मिलता है, जिसे दूसरी पंक्ति की सीटों को गिराकर और बढ़ाया जा सकता है.

Jeep SUV Rival

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ये धांसू कार मार्केट में मौजूद कई शानदार गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. ये कार माना जा रहा है कि BMW X5, Audi Q7, Mercedes-Benz GL जैसी शानदार गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकता है.

Grand Cherokee Price

कंपनी ने अपनी इस शानदार कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 77.5 लाख रुपए रखी है. साथ ही इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Jeep की ये धांसू कार मार्केट में मचाएगी धूम, बेहतरीन लुक के साथ इस दिन होगी मार्केट में लॉन्च, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट