{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Indian Railways: टिकट बुक करते समय अपनाएं ये टिप्स, चुटकियों में मिल जाएगी कंफर्म टिकट

 

Indian Railways Confirm Ticket: कई बार घर जाने की प्लानिंग कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के चलते अधूरी रह जाती है। किसी खास त्योहार पर जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। बुकिंग इतनी ज्यादा मात्रा में होती है कि हर किसी को सीट नहीं मिल पाती है।इसी के मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको ट्रेन टिकट बुक करते समय अपनाई जाने वाली कुछ ट्रिक बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप झटपट और सस्ते दाम पर टिकट खरीद सकते हैं।

Indian Railways के इस ऐप का करें इस्तेमाल

शादी के सीजन में अक्सर लोग अपने घर जाने के लिए तत्काल बुकिंग का सहारा लेते हैं। बुकिंग इतनी ज्यादा मात्रा में होती है कि हर किसी को सीट नहीं मिल पाती है। इसी के मद्देनजर IRCTC ने एक नई ऐप लांच की है जिसका नाम Confirm Tatkal App है। इस ऐप के जरिये आप तुरंत अपनी तत्काल रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

पहले टिकट बुक करने की आसान टिप्स

  • यदि आपकी यात्रा के लिए कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है, तो अपने मूल/गंतव्य से अगले 1 या 2 स्टॉप आगे या पीछे के स्टेशन से बुकिंग करने का प्रयास करें। आपका टिकट वैसे तो बुक किए गए स्टेशन से मान्य होता है, लेकिन आप अपने पसंदीदा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ सकते हैं या उतर सकते हैं। टिकट के दाम में  अंतर आ सकता है।
  • बुकिंग करते समय यह सुनिश्चित करें कि आपने ऑटो अपग्रेडेशन का बॉक्स चेक किया है। अगर हाई क्लास में सीटें उपलब्ध हैं, तो आपके पास बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपग्रेड करने का मौका है।
  • आप टिकट बुक करने के लिए 'बाय नाउ एन्ड पे लेटर' विकल्प पर क्लिक करें। यह केवल भारतीयों के लिए उपलब्ध है। यह 14 दिनों की ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि के साथ यात्रियों के लिए ePayLater के साथ टाईअप में IRCTC (मोबाइल ऐप्स में उपलब्ध नहीं) द्वारा पेश किया गया था। इस प्रणाली के माध्यम से बुकिंग करने से पहले, आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। आप तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं। इससे आपका समय बचेगा और पेमेंट बाउंस होने का खतरा कम हो जाएगा।
  • वीकेंड में टिकट खरीदने से बचें। शुक्रवार और रविवार, रेल यात्रा के लिए व्यस्त दिन होते हैं, क्योंकि सामान्य तौर पर लोग सप्ताहांत के दौरान यात्रा करना पसंद करते हैं।
irctc
  • आप एक कैलेंडर माह में प्रति उपयोगकर्ता अधिकतम 6 रेल रिजर्वेशन कर सकते हैं। इसे 12 ट्रेन टिकटों तक बढाने के लिए अपनी आधार जानकारी को लिंक करें और अपनी केवाईसी पूरा करें। प्रत्येक उपयोगकर्ता को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक खुलने के समय के दौरान केवल 2 टिकट और प्रति आईपी प्रतिदिन 2 तत्काल टिकट बुक करने कीअनुमति है।
  • कन्फर्म टिकट मिलने के लिए जरूरी है कि आप पहले से टिकट बुक कर लें। आप प्रस्थान की तारीख से पहले 120 दिन पहले (यात्रा की तारीख शामिल नहीं है) बुक कर सकते हैं।
  • अगर आपका प्लान आखिर में बनता है तो तत्काल टिकट बुक करें। वातानुकूलित (एसी) क्लास के लिए तत्काल बुकिंग प्रतिदिन सुबह 10 बजे और नॉन एसी के लिए 11 बजे खुलती है। बुकिंग यात्रा की वास्तविक तिथि से एक दिन पहले ओपन होती है। आप एक टिकट में अधिकतम 4 व्यक्तियों के लिए बुकिंग कर सकते हैं।
  • लोकप्रिय रूट्स के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग खुलने के बाद पहले 5-10 मिनट में सीटें भर जाती हैं। इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा। आप मास्टर सूची में यात्रा और यात्री विवरण सेव करें और समय बचाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई भुगतान विकल्पों का उपयोग करें। आप अपने क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड विवरण को सहेज भी सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट रखरखाव के लिए सभी दिनों में 11:45 PM से 00:20 AM तक बंद रहेगी और इन घंटों के दौरान टिकट बुक नहीं किए जा सकते हैं। आप इनके पहले या बाद में टिकट बुक कर लें।

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट