{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shahrukh Khan को एक शख्स ने कहा बेरोजगार, तो किंग खान ने दिया ये करारा जवाब

 

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे वक्त से बडे़ पर्दे पर दिखाई नहीं दिए हैं. लेकिन इस बीच शाहरूख अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.  

वहीं किंग खान अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया के जरिए किंग खान अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

वैसे अगर आप शाहरुख के फैन हैं या फिर आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि एक्टर कई बार #AskSRK सेशन करते हैं.

बता दें कि इस सेशन में शाहरुख खान अपने फैंस के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं. ऐसे में अब एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाहरूख से ऐसा सवाल कर डाला जिसे देख एक्टर ने बड़ा ही मजेदार रिएक्शन दिया है.

नितिन चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- आप भी बेरोजगार हो गए क्या सर…हमारी तरह ? इस पर जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा- जो कुछ नहीं करते….वो ! किंग खान के इस मजेदार रिप्लाई को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.

https://twitter.com/iamsrk/status/1408310169662935040?s=20

हालांकि शाहरुख खान के इस ट्वीट के बाद वह लगातार सुर्खियों में  हैं. वहीं बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.

ये भी पढें: Ajay Devgn का बड़ा एलान, इस दिग्गज निर्माता के साथ करेंगे तेलुगु हिट को रीमेक