{"vars":{"id": "109282:4689"}}

नहीं रहें अभिनेता Yusuf Husain, फिल्ममेकर Hansal Mehta को लगा तगड़ा झटका बोले- 'मैं अनाथ हो गया'

 

नई दिल्लीः अभी फैंस कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) के सदमें से बहार नहीं आए हैं। जहां बीते दिन हार्ट अटैक के बाद पुनीत राजकुमार का निधन हो गया, तो उसी रात मनोरंजन जगत के मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन (Yusuf Husain) ने भी हमे हमेशा- हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को कोरोना संक्रमण हुआ था जिसके चलते उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था और वहीं उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।

यूसुफ हुसैन छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे दोनों के ही बेहद मशहूर और बेहतरीन अभिनेता थे। हम आपको बता दें की अभिनेता यूसुफ हुसैन फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) के ससुर भी थे।

अपने ससुर की मौत का हंसल मेहता को एक बड़ा झटका लगा है। वह यूसुफ हुसैन के इंतकाल से बुरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है इस पोस्ट फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अभिनेता यूसुफ हुसैन की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए हंसल लिखते है, 'मैंने फिल्म शाहिद के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं काफी परेशानी में था। बतौर फिल्ममेकर मेरा करियर खत्म होने ही वाला था। तभी वो मेरे पास आए और बोले कि मेरी एक एफडी है और अगर तुम परेशानी में हो तो वो मेरे किसी काम की नहीं है।'

हंसल आगे लिखते हैं कि "उन्होंने तुरंत मेरे लिए एक चेक लिखा। और फिर जा कर मैं शाहिद पूरी कर पाया, ऐसे थे युसूफ हुसैन। वह मेरे ससुर नहीं बल्कि एक पिता समान हैं। आज मैं अनाथ हो गया हूं।

Image Credit: Instagram/ Hansal Mehta

साथ हंसल लिखते हैं, आज वह हमें छोरकर चले गए। स्वर्ग में उन सभी महिलाओं को याद दिलाने के लिए कि वे 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की' हैं और सभी पुरुष 'हसीन नौजवान' हैं। और फिर एक तेजी से बढ़ते 'लव यू लव यू लव यू' के साथ समाप्त करने के लिए। यूसुफ साब मैं इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं आज सचमुच अनाथ हूं । जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत ज्यादा याद करने वाला हूं। अब मेरी उर्दू हमेशी टूटी फूटी ही रहेगी। और हां मैं आपसे बेहद प्यार करता रहूंगा।'

हंसल मेहता के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बॉलीवुड के तमाम जाने माने चहरों ने अभिनेता यूसुफ हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिनमें अभिषेक बच्चन, मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, और विशाल भारद्वाज जैसी नामी हस्तियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: RIP Puneeth Rajkumar: हिंदू धर्म पर सवाल उठा तो बंद कर दिया था शो