{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa cast's salary: जानिए एक दिन में कितना कमा लेते हैं आपके पसंदीदा किरदार अनुपमा, काव्या और वनराज

 

अनुपमा (Anupamaa) टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे लोक प्रिये शोज में से एक है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly ) का यह शो दर्शकों को इतना पसंद है की Anupamaa हर हफ्ते टीआरपी (TRP) में टॉप पर रहता है। इस शो के मेकर्स ऐसे- ऐसे ट्विस्ट लाते है की दर्शक अनुपमा का एक भी एपिसोड छोड़ना पसंद नहीं करते। ऐसे में ज़ाहिर सी बात है, आप सब छोटे के पर्दे के बड़े शो अनुपमा (Anupamaa)और उसके किरदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। तो आज हम आपको बताएंगे की टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) की कास्ट एक एपिसोड में कितना कमा लेती हैं ।

Anupamaa- सबसे पहले बात करते है शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अनुपमा ( Anupamaa)यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की जो इस अहम रोल के लिए एक एपिसोड के लिए लगभग 60 हज़ार रुपए चार्ज करती हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

Vanraj- अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ( Sudhanshu Pandey) को एक एपिसोड के 50 हज़ार रुपए मिलते हैं। यानि रुपाली गांगुली को सुधांशु पांडे से ज्यादा फीस ऑफर हो रही है।

Image Credit: Sudhanshu Pandey/ Instagram

Kavya- अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि मदालसा शर्मा यानी मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं जो शो में काव्या का किरदार निभा रही हैं। अगर इनकी फीस की बात करें तो इन्हें प्रति एपिसोड 30 हज़ार रुपए दिए जाते हैं।

Image Credit: Instagram

Samar Vanraj Shah- अब बात करते है, अनुपमा और वनराज के छोटे बेटे समर वनराज शाह का रोल निभाने वाले पारस कलनावत की, जो इस शो में एक दिन के 35 हजार रुपए चार्ज करते हैं।

Image Credit: Instagram

Paritosh Shah- वनरा और अनुपमा के बड़े बेटे परितोष यानी एक्टर आशीष मेहरोत्रा को एक दिन की फीस 33 हजार रुपए ऑफर की जाती है।

Image Credit: Instagram

यह भी पढ़े: Anupamaa: जानिए कौन है गौरव खन्ना और कैसे ली अनुपमा में एंट्री?