{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa फेम Rupali Ganguly का रेट्रो लुक वायरल, तस्वीरें देख थमी फैंस की सांसें

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का बेहद लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शो के स्टारकास्ट से लेकर अपकमिंग स्पॉइलर तक को देखने और जानने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं। इस सो का हर एक किरदार पॉपुलर है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। लेकिन शो की लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), आए दिन अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

अभी कुछ घंट पहले ही अनुपमा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोज में एक्ट्रेस रेट्रो में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस पर ये लुक बेहद जच रहा है। रुपाली ने अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया है, "Back to the Retro Feeling!!"

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

अनुपमा के इस लुक की बात करे तो एक्ट्रेस वाइट और डार्क ब्लू आउटफिट पहने अपनी अदाओं से फैंस के दिलों पर छुरी चला रही हैं। साथ रुपाली ने अपने बालो को शार्ट रखा हैं और उनपर एक प्यारा सा हेयर बैंड कैरी किया है। साथ ही बता दें रुपाली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

आपको बता दें, एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही जमकर लाइक ठोकते और कमेंट बाजी करे नजर आ रहे हैं। बताते चले फैंस के कमेंट के बीच एक ऐसा कमेंट हैं, को सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है।

जी हां, हमारी प्यारी अनुपमा की इस पोस्ट पोस्ट पर उनके ऑनस्क्रीन लव अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना भी कमेंट करते नजर आए। उन्होंने रुपाली किन तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा। "अच्छा जी ऐसे मतलब अब" वहीं एक्ट्रेस के कुछ चाहने वाले ऐसे हैं जिन्होंने रुपाली का कमेंट बॉक्स हार्ट और फायर इमोजीस से ही भर डाला है।

ये भी पढ़ें: Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने अपनी खूबसूरती से जीता फैंस का दिल, मिनटों में वायरल हुई तस्वीर

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=8nOSiclMnTg
https://www.youtube.com/watch?v=Tq5IeCQ3MrU