{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa: छोटे पर्दे की क्वीन Rupali Ganguly ने माधुरी दीक्षित के गाने पर दिए जोरदार एक्सप्रेशन, जिसे देख फैंस हुए दीवाने

 

छोटे पर्दे की क्वीन अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहीं हैं। दरहसल रुपाली अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस का ऑनस्क्रीन मनोरंजन करने के साथ-साथ इंस्टग्राम पर भी फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

दरहसल अभी हाल ही में हमारी अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं। जिसमें फैंस को एक बार फिर रुपाली का कुछ नया टैलेंट देखने को मिल रहा है। जहां एक्ट्रेस एक फंकी लुक में नजर आ रही हैं। लेस वाले फ्रिल टॉप और टैंजरीन कलर की पैंट में रुपाली गांगुली यानी हमारी प्यारी अनुपमा काफी अलग और क्यूट दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में अतरंगी ड्रेस के अलावा रुपाली अपने मस्तीखोर अंदाज़ में एक अतरंगी मिजाज में दिखाई दें रही हैं।

अपनी नई वीडियो में हमारी अनुपमा, माधुरी दीक्षित के पॉपुलर सॉन्ग 'अखियां मिलाउं कभी अखियां चुराउं' गाने पर बेहतरीन एक्सप्रेशन देती देखी जा सकती हैं। वीडियो पीछे चल रहे गाने पर रुपाली शानदार तरीके से लिप्सिंक करती और एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद फैंस भी जमकर रुपाली के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

अनुपमा (Anupamaa)

Image Credit: Instagram

टीवी शो अनुपमा पूरी तरह से अनुपमा के जीवन पर आधारित है और इस किरदार को रूपाली गांगुली ने निभाया है। एक लंबे ब्रेक के बाद साराभाई बनाम सासाभाई का लोकप्रिय चेहरा मोनिशा (रूपाली गांगुली) ने फिर टीवी शो अनुपमा में अभिनय की शुरुआत की। लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की प्रति एपिसोड सैलरी लगभग 60,000, रु है। वह शो में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री हैं।

ये भी पढ़ें: Anupamaa- शर्ट का बटन खोल Kavya को इम्प्रेस कर रहे थे पति Vanraj, पीछे से Nandini ने आकर फेर दिया पुरे रोमांस पर पानी

जरूर देखें: इन एक्टर्स ने नहीं की पूरी पढ़ाई, एक्टिंग के कारण छोड़ दिया था सब कुछ

https://www.youtube.com/watch?v=PLeReYo9sDQ&t=1s