{"vars":{"id": "109282:4689"}}

नवरात्रों के लिए देवी की तरह सजीं Anupamaa, तस्वीरें देख Anuj तो क्या Vanraj भी हार बैठेगा दिल

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के बड़े शो अनुपमा (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) इन दिनों फैंस से खूब प्यार बटोर रहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रुपाली गांगुली अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करतीं रहतीं हैं।अभी कुछ दिनी पहले उन्होंने अपने फैंस अपनी नई तस्वीरें शेयर की। जहां हमारी अनुपमा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को नवरात्री की शुभकामनाएं दे रहीं हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहने अनुपमा यानी रुपाली ने अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में वह अपनी खूबसूरत स्माइल से फैंस का दिल जीतती नजर आ रहीं हैं। लाल साड़ी, माथे पर लाल बिंदी और खुले बालों के साथ हमारी अनुपमा एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

इस नवरात्री के हर दिन रुपाली ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। नवरात्री के पहले दिन रुपाली इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फैंस को नवरात्री की शुभकामनाएं दी।

Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

इस तस्वीर के कैप्शन में रुपाली ने लिखा, "हर महिला और हर मां में मां दुर्गा हैं, ठीक उसी तरह जैसे अनुपमा का चरित्र करुणा और दया का प्रतीक है. यह दिन आपके जीवन में ढेर सारी करुणा और दया लाए, ढेर सारी धूप और खुशियाँ! जय माता दी."

Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

फिर नवरात्री के दूसरे दिन रुपाली ने अपनी एक और तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की और कैप्शन में लिखा, "नवरात्रि का दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी का आह्वान है. यह दिन हरे रंग को समर्पित है, जो नवीकरण, प्रकृति और ऊर्जा से जुड़ा है. नवरात्रि के दूसरे दिन इस रंग को पहनने से जीवन में विकास, सद्भाव और ताजी ऊर्जा आती है, इसलिए हरा पहनो और हरे हो जाओ।

Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram
Image Credit: Rupali Ganguly/ Instagram

रुपाली अपने फैंस से कुछ छुपाना नहीं चाहती है इसलिए वह रोजाना अपने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने ऑस्क्रीन पार्टनर अनुज कपाड़िया के साथ फ्लाइट के अंदर मजे करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो दोनों के बीच की केमिस्ट्री को बहुत खूबसूरती के साथ दर्शा रहा है। साथ ही शो में भी अनुपमा और अनुज जोड़ी दर्शकों से खूब प्यार बटोर रही है।

ये भी पढ़े: Upcoming Twist: Anupamaa और Vanraj के बीच बढ़ती नजदीकियों को कैसे कम करेगी काव्या?

जरूर देखें: Big Boss 15: जानिए सलमान खान के इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं कंटेस्टेंट

https://www.youtube.com/watch?v=wfVnIPTgAHA&t=5s