{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa Spoiler Alert! क्या अनुपमा और अनुज बन सकते हैं पार्टनर और हो सकती है लव स्टोरी की शुरुवात?

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे का बड़ा शो अनुपमा एक बहुत ही लोकप्रिय शो है। शो में आने वाले ट्विस्ट दर्शको को शो से बांध के रकते है। जैसे अभी कुछ दिन पहले शो में नए चेहरे की एंट्री हुई और कहानी में एक नया मोड़ आया। "अनुमपा" के नए चेहरे हैं, अनुज जिसका किरदार गौरव खन्ना निभा रहे है। दर्शक अनुपमा और अनुज को साथ में बहुत पसंद कर रहे है। ऐसे में ये जानना बेहद दिलचप होगा कि क्या अनुपमा का आने वाले एपिसोड में अनुज के साथ रोमांटिक अंदाज देखने को मिलेगा? लेकिन आज हम बात करेंगे शो में आने वाले नए ट्विस्ट की जिससे अनुपमा और अनुज (Anuj Kapadia) के बीच नज़दीकियां काफी बढ़ सकतीं हैं।

जैसे की शो के पीछे एपिसोड में आपने देखा कि वनराज और काव्या अपना आइडिया अनुज के सामने पेश करते है और साथ ही अनुपमा भी अपना रेस्ट्रॉन्ट खोलने का आइडिया अनुज के सामने पेश करती हैं। अनुपमा का बिसिनेस आइडिया काफी इमोशनल होता है। ऐसे में अनुज के लिए यह सोचना बहुत मुश्किल हो जाता है जी वो किसका आइडिया बिसीनेस को आगे बढ़ाने के लिए चुननें।

अब जाहिर सी बात है, अनुज अनुपमा को ना बोल कर उसका दिल नही तोड़ेगें, वह अनुपमा के साथ ही अपना नया बिसिनेस शुरू करेंगे। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की अनुज के इस फैसले पर काव्या और वनराज किस तरह रियेक्ट करते हैं।

ये भी पढ़े: Anupamaa- क्या काव्या और विराज के रिश्ते में पड़ सकती है दरार? जानिए शो में आगे आने वाले ट्विस्ट के बारे में