{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa की सौतन काव्या फिर बनी दिलों की थड़कन, बाथरोब में जलवे बिखेरती नजर आईं Madalsa Sharma...देखें Viral Video

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे के बड़े शो अनुपमा (Anupamaa) में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतन काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma), सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. मदालसा हर दिन अपनी तस्वीरों और वीडियों से फैंस का जमकर मनोरंजन करती नज़र आती हैं. एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर उनके साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियों साझा करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

Image Credit: Madalsa Sharma/Instagram

इसी कड़ी में काव्य यानी मदालसा शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो रील साझा किया है। जिसमें वो व्हाइट टॉवेल गाउन में हमेशा की तरह बेहद हसीन लग रही हैं। पहले तो एक्ट्रेस अपने गीले बालों पर टॉवेल बांधी देखी जाती हैं, लेकिन पलक झपकते ही काव्या का लुक चेंज हो जाता है। मदालसा अपने कलर्ड कर्ली बालों से फैंस को फैशनेट करती नजर आ रही हैं। वीडियो को साझा करते हुए मदालसा ने कैप्शन में लिखा है,'कभी-कभी समझदार बने रहने का एक ही तरीका है, थोड़ा पागल हो जाना।'

यहां देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें मदालसा के इस वीडियो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी इस पोस्ट पर धड़ाधड़ लाइक ठोकते कमेंटबाजी करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'हॉटनेस अलर्ट', दूसरे ने लिखा, 'यू आर क्रेज़ी एंड ब्यूटीफुल', वहीं मदालसा के कुछ दीवाने ऐसे हैं, जो उनके कमेंट बॉक्स को हार्ट और फायर इमोजी से भरे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने भाई संग ‘Badhaai Do’ के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे आप

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=bTCHFsoqN0w