{"vars":{"id": "109282:4689"}}

महाभारत के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना

 

नई दिल्लीः पॉपुलर सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है. आपको बता दें, प्रदीप काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गुंडे और अंगरक्षक की भूमिका निभाई अभिनय से सबको अपना बना लिया. बताते चलें, 6 फीट 6 इंच लंबे अभिनेता और खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले थे.

आपको बता दें, पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें स्पाइल की समस्या है. उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है जिसकी वजह से वह घर पर ही रहते हैं. उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़े रहे हैं. घर में पत्नी वीना उनकी देखभाल करती हैं. 

जानकारी के अनुसार, 'महाभारत' में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती को खूब पसंद किया गया था. निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी. 

एथलीट थे एक्टर

अभिनय के पेशे में कदम रखने से पहले, प्रवीण एक हेमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे. वह चार बार के एशियाई खेलों के पदक विजेता (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) हैं और उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह अर्जुन अवार्डी भी हैं. खेल के कारण ही प्रवीण को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से चली 4 घंटे तक पूछताछ, आखिर किस मामले में फंसी “बबीता जी”

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=WaN9YBC_4To