{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ravi Kishan ने जोरु के साथ किया पलंग तोड़ डांस, देखें रोमांटिक भोजपुरी गाना

 

Ravi Kishan भोजपुरी सिनेमा के सबसे फेमस एक्टर और डांसर माने जाते हैं. रवि किशन के गाने फैंस को काफी पसंद आते हैं और लोग उन्हें ढेर सारा प्यार भी देते हैं. वहीं इन दिनों रवि किशन का एक गाना काफी सुर्खियों में है जिसमें वह सुहागरात वाले दिन जबरदस्त रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें सुहागरात का रोमांटिक वीडियो

<a href=https://youtube.com/embed/MEfM49qdiYY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/MEfM49qdiYY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

वीडियो में देख सकते हैं कि रवि किशन अपनी पत्नी के साथ बेड पर जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं वहीं उनकी पत्नी भी अपनी अदाओं से उन्हें दीवाना बना रही है. रवि किशन का यह जबरदस्त डांस वीडियो देख आपका भी दिल बाग बाग हो जाएगा.

बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब चैनल Wave Music Hits पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 87 हजार व्यूज आ चुके हैं और कुछ लोग तो इस वीडियो पर अलग अलग अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'छा गए रवि भैया' तो कोई बोल रहा है 'अब तक का सबसे जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.