{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Dev D की एक्ट्रेस Mahi Gill भाजपा में हुईं शामिल, बीते साल कांग्रेस का किया था समर्थन

 

नई दिल्लीः डेव डी (Dev D) की एक्ट्रेस माली गिल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल हो गईं हैं।आपको बता दें, माही गिल को उनके दमदार अभिनय के लिए पहचाना जाता है। माही हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और पंजाब में उनकी काफी पैन फॉलोइंग है। अब उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत भी हो चुकी है।

पंजाब बीजेपी ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '' बीजेपी में शामिल हुई माही गिल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नेता दुष्यंत गौतम, पंजाब भाजपा के महामंत्री सुभाष शर्मा जी की उपस्थिति में माही गिल ने ली बीजेपी की सदस्यता ली है।''

https://twitter.com/BJP4Punjab/status/1490587555078688774?s=20&t=c8FytkktDkBUq_kz9qYDgw

कांग्रेस का किया था प्रचार

आपको बता दें, एक्ट्रेस माही गिल ने पिछले साल दिसंबर में वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लकी के लिए जमकर प्रचार किया था। बताते चलें, तब प्रचार के समय माली गिल ने कहा था कि लकी उसका बचपन का दोस्त था और वह केवल उसका साथ दे रही थी। उसने कथित तौर पर कहा था कि उसकी "राजनीति में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसा कर सकती है"।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अभिनेत्री माही गिल और पंजाबी अभिनेता-गायक हॉबी धालीवाल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री-पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत और पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1490618314380349444?s=20&t=kmXEMRmgZQxuj5cU2-_kxw

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela पर भी चढ़ा Pushpa का खुमार, लुंगी पहनकर बनीं ‘फ्लावर से फायर’…देखें Viral Video

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=A6ZSROVqeGA