{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Haryanvi Dance Video: मुस्कान बेबी के आगे फेल हैं सपना, सिल्क सूट पहन लगाए मखमली ठुमके

 

Haryanvi Dance Video: हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी (Muskan Baby) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं. मुस्कान बेबी का यह वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

वीडियो में मुस्कान बेबी सिल्वर कलर का सिल्क सूट पहन गजब का डांस करती दिखाई दे रही हैं. मुस्कान बेबी के ठुमके देखकर वहां बैठे लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं. मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर अपनी कमर हिलाती हैं तो वहां बैठी पब्लिक दीवानी हो जाती है. हरियाणवी डांसर का यह वीडियो देखने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे.

देखिए Muskan Baby का डांस

https://youtu.be/CDUE5mwDmGE

इस वीडियो को आप यूट्यूब पर Tashan Haryanvi पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी का डांस देखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे. वहीं कुछ लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं कोई कह रहा है 'इस डांसर ने तो सपना को भी पीछे छोड़ दिया' तो कोई कह रहा है 'यह है असली डांसर'. मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और जहां भी उनका डांस होता है वहां पर भीड़ जमा हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani ने सूट पहन Khesari Lal Yadav के साथ किया लल्लनटॉप डांस, वीडियो देख बॉडी में आ जाएगा करंट