{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Disha Parmar के लिए पति Rahul Vaidya बने 'रिक्शावाला', लोग बोले- 'जोरू का गुलाम', देखें Viral Video

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इसी साल जुलाई में शादी रचाई। उसके बाद से ही आए दिन ये खूबसूरत जोड़ा अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को कपल गोल देता नजर आता है।

Image Credits: Rahul Vaidya/Instagram

आपको बता दें, अभी हाल ही में इस खूबसूरत जोड़े ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। जिसमें राहुल 'रिक्शावाला' बन पत्नी दिशा को सैर कराते देखे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में राहुल 'रिक्शावाला' बन पत्नी दिशा परमार को खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं, दिशा रिक्शे पर नवाबी ठाट में बैठकर स्माइल करती देखी जा रही हैं। इस दौरान राहुल ने ब्लू हुडी, रेड लोवर और ब्लू कैप लगा रखी है। दूसरी तरफ दिशा पर्पल-व्हाइट कलर के चिकन कुर्ते-पजामे में बेहद हसीन लगी हैं।

इस तेजी से वायरल हो रही वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने बताया है कि कलकत्ता में उनको एक नया एक्सपीरियंस मिल गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

साथ ही आपको बता दें, राहुल और दिशा के फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। साथी जमकर कमेंट बाजी करते नजर आ रहे हैं। बताते चलें, एक इंस्टा यूजर ने राहुल की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा,'जोरू का गुलाम' दूसरे ने लिखा,'अरे भाभी ने राहुल भईया का क्या हाल बना दिया।' एक अन्य लिखते हैं,'वह कलकत्ता की विरासत… परम सौंदर्य! अच्छे लग रहे हैं राहुल भाई और दिशा भाभी।'।

ये भी पढ़ें: Disha Parmar- Net Worth, Husband, Car Collection और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बाते जिसे जानकर उड़ जाएगे होश

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=eairGrngrVI