Shehzada: कार्तिक आर्यन की शहजादा को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, इस दिन सिनेमा हॉल में रिलीज होगी फिल्म
Shehzada: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. अब कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, सीबीज फिल्म को सेंसर बोर्ड में भी मंजूरी दे दी है.
सेंसर बोर्ड से शहजादा को मिली हरी झंडी
शहजादा फिल्म जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. फिल्म कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से भी मंजूरी मिल गई है और अब यह फिल्म रिलीज के लिए एकदम तैयार है. खबर के अनुसार सीबीएफसी न्यू फिल्म को। U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. यह फिल्म 2 घंटे 25 मिनट और 27 सेकंड के साथ की गई है.
शहज़ादा की रिलीज़ डेट बढ़ी आगे
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. इसी को देखते हुए कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा की रिलीज डेट (Shehzada Release Date) को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह फिल्म 10 फरवरी की जगह 17 फरवरी को रिलीज होगी. 'बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड' की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गई है.
साउथ की इस फिल्म का हिंदी रीमेक है शहज़ादा
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. शहजादा का ट्रेलर लॉन्च (Shehzada Trailer) होते ही सोशल मीडिया पर इसने तहलका मच गया है. की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आते हैं. इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता का रोल निभा रहे हैं. वही कार्तिक आर्यन ट्रेलर में कृति सेनन को पटाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है.