Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की एक्स वाइफ लिसा मैरी प्रेस्ले का हुआ निधन, जानिए क्या था मौत का कारण?
Jan 13, 2023, 11:36 IST
Lisa Marie Presley Death: हॉलीवुड की फेमस सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ले (Lisa Marie Presley) ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि कार्डियक रेस्ट की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे और लीसा का हॉस्पिटल में ही निधन हो गया. आपको बता दें कि लिसा मैरी मशहूर सिंगर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की एक्स वाइफ थीं. लिसा मैरी प्रेस्ले की मौत की खबर की पुष्टि एएनआई ने की है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की