{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Money Heist: स्पैनिश एक्ट्रेस Esther Acebo के घर दिखी भगवान गणेश की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

 

नई दिल्लीः Netflix की पॉपुलर स्पैनिश वेब सीरीज Money Heist ने भारत में आए दिन सुर्खियों ने हैं। भारतीय इस सीरीज के इस कदर दीवाने हैं की मनी हाइस्ट के सभी किरदार लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए। जैसे की अब इसके सभी पार्ट रिलीज के बावजूद, इस स्पैनिश सीसीज की एक कलाकार Esther Acebo एक बार फिर भारत में लाइमलाइट बटोरती नजर आ रही हैं।

दरअसल, एस्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। आपको बता दें. इस तस्वीर में खास बात की इस वायरल हो रही तस्वीर में एस्टर हिंदू देवता भगवान श्रीगणेश की तस्वीर के साथ नजर आ रही हैं। इसलिए एक्ट्रेस की ये तस्वीर भारत में सुर्खियां बटोर रही है और सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही है।

Image Credit: Twitter

आपको बता दें, एस्टर की ये तस्वीर अभी हाल ही में कुछ घंटे पहले बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर Viral Bhayani ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। साथ ही आपको बता दें, वायरल भयानी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मनी हीस्ट की अभिनेत्री एस्थर एसेबो उर्फ ​​स्टॉकहोम के घर में भगवान गणेश की मनमोहक पेंटिंग।"

यहां देखें पोस्ट

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan के इस फैन को चढ़ा दीवानगी का बुखार, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=Tq5IeCQ3MrU
https://www.youtube.com/watch?v=8nOSiclMnTg