{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PS 2 Box Office Collection: दुनियाभर में ऐश्वर्या राय की फिल्म का बजा डंका, 4 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

 

PS 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार विक्रम और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) स्टार फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2) 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला और दुनिया भर में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली. फिल्म इतनी पसंद की जा रही है कि इसने 4 दिन के अंदर ही एक नया रिकॉर्ड बना डाला. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने अभी तक वर्ल्ड वाइड कितनी कमाई की.

वर्ल्ड वाइड पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बनाया रिकॉर्ड

ऐश्वर्या राय और एक्टर विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस (PS 2 Box Office) पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ऐसा इसलिए है कि इसमें इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हुए हैं और इसने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

4 दिन में की धुआंधार कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पोन्नियिन सेल्वन 2 ने 4 दिन के अंदर 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जिसमें 120 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है और 90 करोड़ विदेशी बॉक्स ऑफिस पर. वहीं आपको बता दें कि PS1 ने यह आंकड़ा 3 दिन के अंदर पार किया था. हालांकि अभी फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 4 दिन हुए हैं अभी यह और भी कई रिकॉर्ड बना सकती है.

क्या है फिल्म की स्टार कास्ट

पोन्नियिन सेल्वन 2 में साउथ सुपरस्टार विक्रम और ऐश्वर्या राय के अलावा कार्थी, तृषा, जयम रवी, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ और भी अन्य कलाकार नजर आए. इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब आगे यह देखना होगा कि यह फिल्म कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है.