{"vars":{"id": "109282:4689"}}

R Madhavan भी हुए कोरोना पॉजिटिव, फनी स्टाइल में दी जानकारी

 

कोरोना वायरस एक बार फिर पूरे देश में पैर पसार रहा है. अब लगातार फिल्मी हस्तियां इसकी चपेट में आ रही है. अब बॉलीवुड एक्टर आमिर ख़ान (Aamir Khan) के बाद अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) भी इस महामारी का शिकार हो गए हैं.

दरअसल अभिनेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये बड़े ही मजेदार अंदाज में दी. बात दें कि माधवन से एक दिन पहले यानी बीते बुधवार को ही आमिर खान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब माधवन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में खुद को कोरोना होने की जानकारी दी है.

माधवन ने ट्विटर पर अपनी फिल्म '3 इडियट्स' का एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह और आमिर खान बैठे दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/ActorMadhavan/status/1374984964467384320?s=20

फरहान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'फरहान को तो रैंचो को फॉलो करना ही था और वायरस को हमारे पीछे हमेशा से था. लेकिन इस बार उसने हमें पकड़ लिया. लेकिन ALL IS WELL और कोविड जल्द ही जाएगा कुएं में. हालांकि ये एक ऐसी जगह है जहां पर हम राजू को नहीं आने देना चहते. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं काफी अच्छे तरीके से रिकवर कर रहा हूं'.

बता दें कि आमिर खान और आर माधवन फिल्म 'थ्री इडियट्स' में को-स्टार्स रह चुके हैं.इस फिल्म में दोनों के किरदारों का नाम रैंचो और फरहान था.

दोनों के अलावा अभिनेता शरमन जोशी भी इस फिल्म में 'राजू' के रोल में थे. वहीं 'थ्री इडियट्स' में अभिनेता बोमन ईरानी ने 'वायरस' का किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें: Ravi Dubey ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, बताई ये बड़ी वजह