{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rashmika Mandanna हुईं ट्रोलिंग का शिकार, लोग बोले- 'क्या फायदा इतने पैसे का जब एक गरीब...

 

नई दिल्लीः साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) की रिलीज के बाद से और भी ज्यादा लाइमलाइट में हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके हर एक पोस्ट और एक्टिविटी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार लोग उनकी तारीफ करने के बजाए उनपर भड़कते दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें, बीते दिन मुंबई के खार में रेस्त्रां से बाहर निकलते वक्त स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक जंपसूट पहने नजर आ रही थी। साथ ही ब्लैक बूट्स और ब्लैक मास्क लगाए, खुले बालों के जरिए अपना लुक कम्पलीट करती दिखाई दीं। इसी दौरान एक गरीब लड़की भी एक्ट्रेस के पास पहुंची।  

Image: Instagram

रश्मिका ने गरीब महिला को देखते हुए चेंज पैसे ना होने की वजह से उनकी मदद करने से मना कर दिया। महिला पूरे समय उनके पीछे लगी रही, साथ ही जब एक्ट्रेस गाड़ी में बैठ गईं तब भी महिला उनसे मदद की गुहार लगाती नजर आई। हालांकि, रश्मिका पैसे दिए बिना ही वहां से रवाना हो गईं। एक्ट्रेस का यही वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं और कमेंट कर रश्मिका को ट्रोल करते देखे जा रहे हैं।

यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्या फ़ायदा इतिए पैसे का जब एक गरीब की भुख न मीता सके', दूसरे ने लिखा, 'आप हमें बच्ची को पैसा दे शक्ति लेकिन आप तो बहुत गंदिया है घमंडी कही की' एक अन्य ने लिखा, 'एटीट्यूड की दुनिया।'

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: ‘Saami Saami’ गाने पर झूमकर थिरकीं Balika Vadhu की Anandi, Shivangi Joshi की एनर्जी देख फैंस हुए फिदा

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=4qjeX3G2YZ8