{"vars":{"id": "109282:4689"}}

'राधे' फिल्म का रिव्यु कर बुरे फंसे कमाल खान, सलमान खान ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

 

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म 'राधे' ईद के दिन रिलीज हुई थी. ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने एक्टर की आलोचना की. लगता है ये बात सलमान खान को पसंद नहीं है, तभी तो उन्होंने अब बड़ा कदम उठाया है. सलमान खान ने कमाल आर खान पर मानहानि का केस दर्ज कराया है.

कमाल खान ने ट्वीट में दी जानकारी

सलमान खान की लीगल टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. केआरके ने ट्वीट पर इस खबर की जानकारी दी है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सलमान खान ने राधे के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. अब मैं सलमान खान की किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा'

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397343649277435907?s=20

के आर के ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रोड्यूसर या एक्टर मना करता है तो मैं उनकी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा. सलमान खान ने राधे के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है इसका मतलब वह मेरे रिव्यू से काफी आहत हुए हैं, इसलिए मैं अब उनकी फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा. मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है'

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1397181935370260485?s=20

फिल्म को लेकर कही थी ये बात

बता दें, कमाल आर खान ने सलमान खान की 'राधे' देखने के बाद ट्वीट किया था. कमाल का ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैंने दुबई के वॉक्‍स सिनेमा में 'राधे' देख ली, लेकिन मैं अभी फिल्‍म का रिव्‍यू रिकॉर्ड करने की स्‍थ‍िति में नहीं हूं. प्‍लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए. उम्‍मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्‍यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा.'

ये भी पढ़ें: Salman Khan से लेकर Priyanka Chopra तक इन बॉलीवुड सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट