{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shamita Shetty ने मनाया 43वां जन्मदिन, काटा 'ग्लूटन फ्री' केक...देखें Video

 

नई दिल्लीः एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बीते दिन यानी 2 फरवरी को दोस्तों और परिवार के साथ अपना 43 वां जन्मदिन मनाया। शमिता ने बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अपना जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया, जिसमें शो से उनके सभी दोस्त शामिल हुए।

आपको बता दे शमिता की बर्थडे पार्टी से एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर हंगामा मचारा है। बता दें कि शेट्टी परिवार ने अपनी लाडली के खास दिन पर एक ग्रैंड पार्टी दी, जहां वो रेड कलर की डिजाइनर आउटफिट में पहुंचीं। इस पार्टी में शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट, बहन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और मां सुनंना शेट्टी के अलावा उनके जीजा और कथित अडल्ट फिल्म केस के आरोपी राजकुंद्रा भी मौजूद रहे। 

Image Credit: Instagram

शमिता की बर्थडे पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेलेब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है। बर्थडे गर्ल ने अपने खास दिन के लिए रेड डीप नेक बॉडीकॉन गाउन को चुना, तो वहीं शिल्पा को टैंजरीन कलर के स्टाइलिश आउटफिट में देखा गया। 

राखी सावंत ने पार्टी का इनसाइड वीडियो शेयर अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शमिता को कैंडल ब्लो करते और केक कट करते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके सभी दोस्तों और परिवार वालों ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा है। वीडियो में शमिता की मां बताती हैं कि ये केक ग्लूटेन फ्री है, जैसा कि शमिता को पसंद है।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Rashami Desai ने BF Umar Riaz संग Oo Antava पर लगाए जोरदार ठुमके, Rajiv और Neha बने कबाब में हड्डी

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=YbgWHP4gUw8