{"vars":{"id": "109282:4689"}}

खास बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आईं Shehnaaz Gill, तस्वीरें हो रहीं इंटरनेट पर वायरल

 

नई दिल्लीः पंजाब की कैटरीना कैफ और बिग्ग बॉस से सुर्खियों में आने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ के निधन के बाद टूट सी गईं थीं। शहनाज ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, साथ ही एक्ट्रेस अक्सर पब्लिक के बीच आने से भी बचती नजर आती थीं।

लेकिन अब शहनाज धीरे-धीरे सिद्धार्थ के सदमें से बहार आ रही हैं। हम आपको बता दें, एक्ट्रेस हाल ही खास बच्चों संग टाइम स्पैंड करती नजर आईं हैं। शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिनमें वो अमृतसर के अनाथ आश्रम में बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करती दिखाई दे रही हैं।

Image Credit: Viral Bhayani/Instagram

इन वायरल हो रही तस्वीरों में हमारी पंजाब की कटरीना कैफ को कभी जमीन पर बैठ बच्चों संग बात करते तो, कभी खड़े होकर स्पेशल चाइल्ड के साथ पोज देते देखा जा सकता है।

Image Credit: Instagram

हालांकि, इस दौरान भी चुलबुली शहनाज के चेहरे की खुशी कहीं गायब नजर आ रही है। शहनाज की फोटोज को Viral Bhayani ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

देखें तस्वीरें:

हम आपको बता दें, सिंगिंग और टेलीविजन शो के बाद शहनाज ने अपना फिल्म डेब्यू सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) से किया। जिसमें शहनाज की एक्टिंग को काफी सराहा गया है, साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती नजर आई।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे ये अच्छा लगता है’: Sidharth Shukla और Shehnaz Gill का रोमांटिक डांस हो रहा वायरल

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=5JHQB8uoNNU&t=1s
https://www.youtube.com/watch?v=c9hqZSRy3Qc&t=32s