{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shrinidhi Shetty ने सूट पहन दिखाया अपना सादगी भरा लुक, तस्वीरें देख फैंस बोले 'Beautiful Princess'

 

श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के बीच जैसे कि साउथ सुपरस्टार यश (Yash), संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), इन सब के बीच अपनी एक्टिंग से लोगों को आकर्षित करना कोई मामूली बात नहीं है लेकिन श्रीनिधि ने कर दिखाया.आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से श्रीनिधि ने अपने सादगी भरे लुक से फैंस का दिल जीत लिया है.

श्रीनिधि ने दिखाया अपना सादगी भरा लुक

Image Credit: Srinidhi Shetty | Instagram

श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वो सूट पहनकर अलग-अलग पोज़ देती नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में श्रीनिधि बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं. श्रीनिधि की इन तस्वीरों पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इससे पता चलता है कि श्रीनिधि शेट्टी की फैन फॉलोइंग कितनी ज़्यादा है.

फैशन इंडस्ट्री में श्रीनिधि शेट्टी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. श्रीनिधि साल 2016 में मिस दीवा सुपर नेशनल रही हैं. श्रीनिधि शेट्टी ने मिस साउथ इंडिया मिस, कर्नाटक मिस, ब्यूटीफुल स्माइल जैसे कई सारे मॉडलिंग कंपटीशन जीते हैं. श्रीनिधि की डेब्यु फिल्म केजीएफ वन है. अपनी पहली ही फिल्म से श्रीनिधि शेट्टी ने फैंस के दिलों में जगह बना ली. इस फिल्म में श्रीनिधि ने 'रीना' का किरदार निभाया था जिसमें उनके एटीट्यूड के लोग दीवाने हो गए थे.

Image Credit: Srinidhi Shetty | Instagram

केजीएफ चैप्टर वन की सक्सेस के बाद श्रीनिधि ने चैप्टर 2 मैं भी अपना दबदबा कायम रखा और इस फिल्म से भी फैंस का दिल जीता. अपनी डेब्यू फिल्म के लिए श्रीनिधि को SIIMA अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था. श्रीनिधि अब तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी दिखाई देंगी. बहुत जल्द श्रीनिधि कोबरा फिल्म में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें: Nora Fatehi को मिल गया है उनका जीवनसाथी, जल्द ही करने वाली हैं शादी… खबर पढ़ें

ये भी देखें: KGF 3: फिल्म के दो चैप्टर से कितना बेहतर होने वाला है पार्ट 3? कहानी में आ रहा है ये बड़ा ट्विस्ट

https://youtu.be/uKI7xNexbg4