{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Anupamaa फेम Rupali Ganguly के इस अवतार ने किया आकर्षित, खूबसूरती ने चुराया दिल...देखें तस्वीरें

 

नई दिल्लीः छोटे पर्दे की क्वीन अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहीं हैं। दरहसल रुपाली अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस का ऑनस्क्रीन मनोरंजन करने के साथ-साथ इंस्टग्राम पर भी फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं।

अभी हाल ही में रुपाली की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रही हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में फैंस को दीवाना बना रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस अवतार में हमारी प्यारी अनुपमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

आपको बता दें, अनु ने अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'सोच रही हूँ कि कहीं भाग जाऊं...लेकिन कहा और किसके साथ।' दरअसल अनुपमा का एहि कैप्शन पढ़ने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक इंस्टा यूजर कमेंट क्र लिखता है, 'अनुज के साथ भाग जाओ अनुपमा', दूसरे ने लिखा, 'ओवियस्ली अनुज के साथ', रुपाली के ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी एक्टर Paras Kalnawat ने कॉमेट कर लिखा, 'पहाड़ियों में अनुज कपाड़िया के साथ।'

Image Credit: Rupali Ganguly/Instagram

आपको बता दें, अनुपमा के फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और धड़ाधड़ लाइक ठोकते नजर आ रहे हैं। बताते चलें, रुपाली गांगुली टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। आज एक्ट्रेस किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, चाहे वो साराभाई VS साराभाई की मोनिशा के रूप में हो या फिर अनुपमा की अनुपमा जोशी, आज रुपाली घर घर में पॉपुलर है।

ये भी पढ़ें: Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने भाई संग ‘Badhaai Do’ के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख झूम उठेंगे आप

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=rcfaD-QtpQ0