{"vars":{"id": "109282:4689"}}

VicKat Wedding: Katrina Kaif की बहन Isabelle ने परिवार में जीजू का स्वागत कर कही ये बात

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सीक्रेट कल्प विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी आखिरकार पूरी हो गई है। फैंस की आंखें तरस गई थीं इन दोनों को एक साथ बतौर मिस्टर एंड मिसेज कौशल बनते देखने के लिए।

Image Credit: Vicky Kaushal/Instagram

लेकिन अब आखिरकार ऑफिशियली विक-कैट मैरिड हैं और सोशल मीडिया इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी इनकी शादी से काफी खुश हैं और इस न्यूली मैरिड कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Image Credit: Isabelle Kaif/Instagram

इसी कड़ी में कैटरीना कैफ की बहन ईसा बेला कैफ (Isabelle Kaif) ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और परिवार में विक्की कौशल का स्वागत किया है। बता दें, अभी कुछ ही घंटे पहले ईसाबेला ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन और जीजू की शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए प्यारा सा नॉट लिखा है।

विक- काट की इस खूबसूरत तस्वीर को ईसा बेला ने कैप्शन देते हुए लिखा है, 'कल मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में तुम्हारा स्वागत है विक्की। तुम्हें पाकर हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं। आप लोगों को दुनिया में हमेशा और हमेशा के लिए प्यार और खुशी की शुभकामनाएं' ।

ये भी पढ़ें: Vicky के छोटे भाई Sunny Kaushal ने परिवार में Katrina का कुछ यूं किया स्वागत, देखें देवर-भाभी का प्यार

जरूरी देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=C0xA5wvb1Pk