{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Covid 19: देश में 4 महीने बाद कोरोना के 796 केस मिले, केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किए ये निर्देश

 

Covid 19: कोरोना हम सबके बीच अभी भी है। केस लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 796 मामले सामने आए। बुधवार को 754 मरीज मिले थे। पिछले 4 महीनों में हर दिन मिलने वाले कोरोना मामलों की संख्या 700 से कम ही रही थी। इससे पहले 12 नवंबर को 734 कोरोना मामले मिले थे।देश में 109 दिनों बाद एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है। इस समय देश में कुल 5,026 एक्टिव कोरोना केस हैं।

अब तक मिले 6,142 कोरोना मरीज


मार्च महीने में अब तक 6 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं। मार्च के पहले हफ्ते में 2082 और दूसरे हफ्ते में 3,264 मरीज सामने आए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 0.61% रही। कई विशेषज्ञों का मानना है कि देश में फ्लू के मामले बढ़ने की वजह से कोरोना टेस्टिंग बढ़ी है। इस वजह से कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

केंद्र ने 6 राज्यों को लेटर लिखा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने 6 राज्यों को लेटर लिखा है। ये लेटर महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को भेजा गया है। केंद्र ने इन राज्यों से कोरोना को कंट्रोल करने के लिए कहा है। इसके लिए टेस्टिंग, ट्रीटिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर फोकस करने की सलाह दी है।

सभी 6 राज्यों का हाल

महाराष्ट्र में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 197 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 355 और दूसरे हफ्ते में 668 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.64% रही।गुजरात में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 13 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 105 और दूसरे हफ्ते में 279 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 1.11% रही।तमिलनाडु में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 96 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 170 और दूसरे हफ्ते में 258 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 1.99% रही।केरल में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 326 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 434 और दूसरे हफ्ते में 579 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.64% रही।

तेलंगाना में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 95 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 132 और दूसरे हफ्ते में 267 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 0.31% रही।कर्नाटक में फरवरी के आखिरी हफ्ते में 363 मरीज सामने आए थे। वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 493 और दूसरे हफ्ते में 604 मरीज मिले। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 2.77% रही।

ये भी पढ़ें- Weather Today Update: यूपी में बारिश हो रही, दिल्‍ली-नोएडा में अब भी इंतजार, जानिए कैसा रहने वाला है देशभर का मौसम