{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: कहीं होगी बारिश तो कहीं बरसेगा लू का कहर, जानें देशभर के मौसम का हाल

 

Weather Update: गुजरात में बिपरजॉय तूफान ने जमकर तबाही मचाई. अब इस तूफान का असर राजस्थान, असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में दिखाई दे रहा है. राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं वहीं असम में तीन जिले बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश के मौसम में बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ राज्यों में गर्मी का सिलसिला जारी है. 

वहीं मौसम विज्ञान ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसका मतलब यह है कि अगले दो दिनों में इन राज्यों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं. दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. 

https://twitter.com/Indiametdept/status/1670518049693388801?s=20

ऐसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather Update)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. 20 जून को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

आईएमडी के डेटा के मुताबिक केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार है. वहीं मुंबई में अगले 2-3 दिनों में और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा मुंबई में कम से कम 21 जून तक कोई तेज बारिश की संभावना नहीं है. गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी 18 से 21 जून तक बारिश होने के आसार है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1670368365691523074?s=20

चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से 20 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं अलर्ट जारी किया गया  है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.

यहां चढ़ेगा पारा (Weather Update)

उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, झारखंड, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कई राज्यों में IMD ने आज पहले गंभीर से बहुत गंभीर हीटवेव स्थितियों की भविष्यवाणी की थी. वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह लू का प्रकोप समाप्त होने की संभावना है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1670369081520783361?s=20

मौजूदा हीटवेव के कारण शुक्रवार को जारी आईएमडी की दैनिक हीटवेव गाइडलाइन बिहार को रेड अलर्ट चेतावनी के तहत रखती है. भीषण गर्मी के चलते पटना जिला सरकार ने 12वीं तक की कक्षाओं के लिए गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी है। बिहार के स्कूल 24 जून तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Earthquake Safety Tips- भूकंप आए तो घबराएं नहीं बस इन टिप्स को करें फॉलों, नहीं होगा जान-माल का नुकसान