{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Train Accident: देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में

 

Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में 261 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 900 से ज्यादा यात्री जख्मी हुए हैं। ये हादसा भारत में अबतक की सबसे भीषण ट्रेन हादसों में से एक एक है। इस ट्रेन हादसे में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नै कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं। ओडिशा में शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच ट्रेन दुर्घटना हुई इस हादसे में 233 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए।

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सेना और एयरफोर्स को भी मदद के लिए बुलाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे।पीएम मोदी ने भी मुआवजे की घोषणा की है।

बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद दर्दनाक मंजर

https://twitter.com/ANI/status/1664787285949153280?s=20

देश के 5 बड़े और खतरनाक हादसे

23 दिसंबर 1964 हुआ हादसा

पंबन-धनुस्कोडी पैसेंजर ट्रेन रामेश्वरम चक्रवात में बह गई, जिससे उसमें सवार 126 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई।

06 जून 1981 में हुआ खतरनाक हादसा

 यह वह दिन था जब बिहार में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना हुई थी. ब्रिज को पार करते हुए ट्रेन बागमती नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में 750 लोगों की मौत हो गई थी

8 जुलाई 1981 में हुआ हादसा 

केरल के पेरुमन के पास आईलैंड एक्सप्रेस एक लोकल पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई थी। हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी।

20 अगस्त 1995 में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना ने लगभग 358 लोगों की जान चली गई थी।

26 नवंबर, 1998 में हुआ हादसा

 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस खन्ना, पंजाब के पास कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी. इस हादसे में करीब 212 लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें- ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी