{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Coromandel Express Accident: ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद 58 ट्रेनें कैंसिल, 81 रेल के रूट बदले गए; जानें डिटेल्स

 

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये एक बड़ा हादसा है जिसका दुख देश-विदेश में भी है. इस हादसे के बाद 58 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. ट्रेनों के आवागमन को फिर से सुचारू रूप से चलाने में थोड़ा समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक, 81 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. एक ट्रेन की समय सारणी बदली गई है. कुछ ट्रेन दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोक दी गई हैं. रूट जब तक क्लियर नहीं होता है तब तक अन्य ट्रेनों का रूट डायवर्ट रहेगा.

मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. रेल मंत्री घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सेना की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

Odisha Train Accident के बाद कौन सी ट्रेनें रद्द रहेगी?

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल रद्द हुई. 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस, 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस, 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस, 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी.

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी