{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने जाना मरीजों का हाल, कहा 'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा',ये एक दर्दनाक घटना

 

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस वक़्त उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनो को खोया है। इस सरकार की प्राथमिकता यही है कि ज़्यादा से ज़्यादा रेस्क्यू कैसे हो. अस्पताल में मरीज है उनकी चिकित्सा कैसे की जाए, ट्रैक को नार्मल कैसे किया जाए। पीएम मोदी ने घायलों का हाल चाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।

https://twitter.com/AHindinews/status/1664962349927895041?s=20
पीएम मोदी ने घायलों से मिलने के बाद कहा- जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत दर्दनाक और मन को विचलित करने वाला हादसा है। जिन लोगों को इंजरी हुई है, उनके इलाज के लिए सरकार कोई कोर करस नहीं छोड़ेगी। जो परिजन हमने खोए हैं, उनको तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन सरकार पीड़ित परिजनों के दुख में उनके साथ खड़ी है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1664976591972188162?s=20

पीएम मोदी बोले- ये एक दर्दनाक घटना

https://twitter.com/ANI/status/1664965627260571649?s=20

पीएम मोदी ने कहा इस दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हम प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं उन सभी की सराहना करता हूं जो चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, जमीन पर हैं और राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।

हादसे में 261 लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है. 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. रेलवे के मुताबिक 650 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. रेल हादसे के बाद बालासोर जिला अस्पताल और सोरो अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को लाया गया, जिससे इन अस्पतालों के कमरे भर गये और गलियारों तक में मरीजों को रखा गया है

ये भी पढ़ें- ओडिशा में सबसे बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट, हादसे के बाद रेलवे ने अलग-अलग स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर किए जारी