{"vars":{"id": "109282:4689"}}

रामलीला मैदान में आज फिर कूच करेंगे हजारों किसान: जानें क्या है मांग, इन रूटों से दिल्ली में जाने से बचें

 

Farmers Protest in Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसान एक बार फिर से अपनी कई सारी मांगों को लेकर कूच कर रहे हैं, जिसमें हरियाणा, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई सारे राज्यों के किसान शामिल हैं, जिनकी संख्या हजारों में होने वाली है. कुछ किसानों का जत्था ऐसा है जो कि आज के मार्च के लिए कल रात ही दिल्ली में आ गया है. वहीं इस मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन एकदम टाइट है और ट्रैफिक पुलिस ने भी मार्च के चलते वाहन चालकों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया है.

दरअसल, आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) किसानों की स्थिति में सुधार के साथ कई मांगों को लेकर दिल्ली में किसान गर्जना विरोध मार्च निकाल रहे हैं. भारतीय किसान संघ का कहना है कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से बहुत निराश हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए बीकेएस की ओर से कई सारी मांगें की गई हैं.

ये हैं किसानों की मांगें

1. देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए

2. किसान के ट्रैक्टर को 15 साल वाली नीति से बाहर रखने की मांग

3. किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए

4. अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (जीएम) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए

5. सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य के भुगतान की मांग

6. कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाया जाना चाहिए

आज इन रूटों पर जाने से बचें

किसान रैली को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें कहा है कि रामलीला मैदान के आसपास सुबह 11 बजे से लेकर 6 बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर बाधित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रणजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर, विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) तक यातायात प्रतिबंध या रूट डायवर्ट रहेगा.

इसके अलावा वाहन चालक को महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर से हमदर्द चौक, भवभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी को देखते हुए समय से पहले निकलने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Argentina को जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- Messi के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश