{"vars":{"id": "109282:4689"}}

'कहता था धर्म परिवर्तन करो, मम्मी की जगह 'अम्मा' कहने लगी थी तुनिषा, मां ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे

 

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत को लेकर हर कोई हैरान है. वहीं तुनिषा की मां वनिता शर्मा अपनी 20 साल की बेटी को खाने के बाद से एकदम टूट चुकी हैं. मां वनिता ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर तुनिषा के बॉयफ्रेंड पर काफी गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे करते हुए आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने जीशान द्वारा इस रिश्ते के टूटने की वजह भी बताई हैै.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मां ने सीजन के बारे मे खुलासा करते हुए बताया है कि सीजन का उनके घर पर आना जाना रहता था. इस दौरान वह उनसे और उनकी बेटी दोनों से मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहता था, जिसकी वजह से तुनिषा कुछ ऐसी हरकतें भी करने लगी थी जिससे लगे कि वह मुस्लिम धर्म की ही है. मां ने बताया कि तुनिषा उन्हें मम्मी की जगह अम्मा कहने लगी थी.

शीज़ान ने तुनिषा के मारा था थप्पड़

इसके अलावा तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने बताया कि तुनिषा ने शीज़ान से जब उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड के चैट के बारे में पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मार दिया जिससे वह रोने लगी. फिर शीजान गुस्से में बोला कि अब हमारा कोई रिश्ता नहीं है. इसके बाद से तुऩिषा एकदम डिप्रेशन में रहने लगी थी.

https://twitter.com/AHindinews/status/1608705661713674240

'तुनिषा की मौत मर्डर भी हो सकता है'

वहीं मां वनिता ने आखिर में यह भी खुलासा करते हुए कहा कि तुनिषा की मौत होने के बाद शीज़ान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया, इसलिए यह मर्डर भी हो सकता है. फिर गुस्से जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शीज़ान को सजा मिलने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी'. हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पुलिस शीजान इस समय पुलिस की रिमांड पर है.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार जलकर हुई राख