{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kedarnath to Badrinath Yatra का बन रहा है प्लान, तो ये बातें जरूर पढ़ लें वरना भटक जाएंगे आप

 

Kedarnath to Badrinath Yatra की दूरी तय करने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है तो वहीं बद्रीनाथ मंदिर चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। Kedarnath to Badrinath Yatra की दूरी तय करने के दौरान यात्री असमंजस में रहते हैं। हम बताएंगे आप इस दूरी को कैसे तय करें।

Image Credit: Instagram

Kedarnath to Badrinath Yatra की दूरी लगभग 245 किलोमीटर है। 245 किलोमीटर की दूरी में केदारनाथ से गौरीकुंड का 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक भी शामिल है। गौरीकुंड से 5 किलोमीटर की दूरी पर सोनप्रयाग जगह है जहाँ सभी वाहनों की पार्किंग होती है। सोनप्रयाग (केदारनाथ) से चारधाम में एक बद्रीनाथ की सड़क मार्ग दूरी तय करने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लग जाता है। केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के दो सड़क मार्ग हैं। बद्रीनाथ जाने के लिए केदारनाथ के पास फाटा, गुप्तकाशी या सिरसी हेलिपैड से हेलीकाप्टर भी बुक किया जा सकता है।

source: pixabay

Kedarnath to Badrinath Yatra कैसे जाएं

इसके लिए यह तय करना होगा कि यात्री किस साधन से और किन मार्गों से यात्रा करेंगे। केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए सड़क मार्ग ही सबसे पहला तरीका है। हालांकि केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा भी पहुंचा जा सकता है।

source: pixabay

Kedarnath to Badrinath Yatra हवाई मार्ग- यात्री केदारनाथ से सीधा बद्रीनाथ हेलिकॉप्टर द्वारा नहीं पहुंच सकते। केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए सुलभ हेलीपेड फाटा है। इसके अतिरिक्त गुप्तकाशी और सिरसी हेलिपैड भी हैं। अगर यात्री देहरादून से हेलीकॉप्टर सुविधा लेना चाहते हैं तो देहरादून सहस्रधारा हेलीपैड से सीट बुक कर सकते हैं। ध्यान दें कि किसी भी चार धाम के लिए सीधे डायरेक्ट हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

source: pexels

Kedarnath to Badrinath Yatra सड़क मार्ग- केदारनाथ से 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक करने के बाद यात्री गौरीकुंड पहुंचते हैं। गौरीकुंड से 5 किलोमीटर की दूरी पर सोनप्रयाग जगह है। केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग ही सबसे निकटतम बस स्टेशन है। सभी प्रकार के वाहनों की सोनप्रयाग में ही पार्किंग होती है। यहां से बस, टैक्सी द्वारा या अपबे निजी वाहन द्वारा बद्रीनाथ के लिए निकला जाता है।

यह भी पढ़ें- Fashion Tips: हैवी ब्रेस्ट पर ट्राए करें ये टॉप, निखर कर आएगा आपका खूबसूरत फिगर