{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greater Noida: बैंकट हॉल में शार्ट सर्किट होने से लगी आग, कोई जनहानि नहीं

 

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित बैंकट हॉल में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.

दरअसल, आज बिसरख थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास बैंकट हॉल में आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फिर मामले की जानकारी पुलिस और अग्निशमनकर्मियों को दी गई. इसके बाद दो गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, सूचना पर फायर ब्रिगेड की 02 गाडियों व थाना बिसररख पुलिस ने आग को बुझा दिया है. इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है.