Noida की एक बड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हालत काबू करने में जुटी अग्निशमन विभाग की 30 गाड़ियां
Noida के फ़ेस 2 इलाक़े के औद्योगिक इलाक़े में सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कंपनी को आग ने अपनी गिरफ़्त में ले लिया. आग फैक्ट्री के अंदर धीरे धीरे तेजी से फैलने लगी इसके बाद फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. तेजी से फैल रही आग से बचने के लिए सभी कर्मचारियों को पहले सुरक्षित तरीके से कंपनी से बाहर निकाला गया.
आग बुझाने मौके पर पहुंची 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों
आग की सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड की सबसे पहले एक दर्जन के करीब गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तेजी से बढ़ती आग को काबू में करने के लिए मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कम पड़ रही थी जिसके बाद आसपास के फायर स्टेशन से लगभग 30 गाड़ियों को बुलाया गया है. गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फ़ेस 2 में एक कंपनी “माय होम कलेक्शन”में आग की सूचना उन्हें मिली थी सूचना के बाद लगभग एक दर्जन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग को काबू में करने की कोशिश की गई लेकिन आग कंपनी में पूरी तरह से फेल चुकी थी जिसके बाद मौके पर लगभग 30 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है.
अग्निशमन विभाग के तमाम कर्मचारी आग को काबू करने में जुटे हुए हैं लेकिन आग की तस्वीरे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग को समय लग सकता है हालाँकि खबर लिखे जाने तक आग को बुझाया नहीं जा सका है. आग लगने की क्या वजह थी इसकी अभी जांच होना बाकी है.