{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida News:नकली फूड्स सप्लीमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 अरेस्ट, 1 करोड़ का माल जब्त

नकली फूड सप्लीमेंट को आरोपी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई जिले तक बेचते थे और एक फूड सप्लीमेंट पर लागत के 5 गुना मुनाफा कमाते थे।
 

Noida News: अगर आप भी सेलिब्रिटी या पहलवानों की तरह बॉडी बनाने के लिए जिम में वर्कआउट कर रहे हैं और उसके बाद फूड सप्लीमेंट रहे हैं तो थोड़ा सा सावधान हो जाएं क्योंकि यह खबर आपसे ही जुड़ी हुई है। फूड सप्लीमेंट खाकर आकर्षक बॉडी बनाने वाले युवा अनजाने में एक ऐसी गिरोह का शिकार हो रहे हैं जोकि नोएडा में बड़े पैमाने पर नकली फूड सप्लीमेंट बनाकर जिम में सप्लाई कर रही थी। नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कर नकली फूड सप्लीमेंट बनाने वाले उपकरण, मशीन, फूड सप्लीमेंट, रैपर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। नोएडा के एडिशनल डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि नोएडा में एक ऐसा गिरोह काफी समय से काम कर रहा था जोकि नकली फूड सप्लीमेंट बनाकर इसे जिम संचालकों के जरिए लोगों तक पहुंचा रहा था।इसके लिए जिम संचालक को मोटी कमीशन दी जा रही थी। जिसकी एवज में जिम संचालक अपने यहां आने वाले कस्टमरों को नकली फूड सप्लीमेंट लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे। 


 जांच टीम ने किया गिरोह का भंडाफोड़

बताया जा रहा है कि आरोपी अमित कुमार, अजय सिंह और रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।यह तीनों लोग गुड़गांव की एक फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी में कम कर चुके हैं जहां पर उन्होंने फूड सप्लीमेंट बनाना सीखा और इसके बाद वह नोएडा के सेक्टर 63 में आकर एक मकान किराए पर लेकर यहां नकली फूड सप्लीमेंट बनाने का काम करने लगे। पुलिस ने सूचना के आधार पर सेक्टर 63 स्थित एक घर में छापा मारा, जहां पर यह लोग अपनी गैंग के साथ मिलकर नकली फूड सप्लीमेंट बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। फैक्ट्री से मिलावटी फूड सप्लीमेंट, ब्रांडेड कंपनियों के डब्बे, रैपर और मशीन बरामद हुई है। बरामद नकली फूड सप्लीमेंट बिल्कुल हूबहू असली सप्लीमेंट की तरह लग रहा था।छापेमारी के बाद पुलिस ने बरामद किए गए फूड सप्लीमेंट को जांच के लिए लैब भेजा है। 

पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आगे बताया है कि आरोपी अमित ने फैक्ट्री को चलाने के लिए यश नाम के युवक से मुलाकात की जिसके बाद मकान को किराए पर लेकर यहां नकली फूड सप्लीमेंट बनाने लगे और उसके बाद मार्केट में सप्लाई कर बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाने लगे। नकली फूड सप्लीमेंट को आरोपी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई जिले तक बेचते थे और एक फूड सप्लीमेंट पर लागत के 5 गुना मुनाफा कमाते थे।नकली फूड सप्लीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों के डब्बे और रैपर लगाकर मार्केट में सप्लाई करते थे,इसके साथ ही आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर की जिम संचालकों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर नकली फूड सप्लीमेंट को मार्केट में सप्लाई किया था आरोपियों की नकली फूड सप्लीमेंट को जिम संचालक मोटा कमीशन के लालच में अपने ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा जिम संचालकों को लगभग 30 पर्सेंट कमीशन दी जाती थी फिलहाल पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम बनाकर दबिश दी जा रही है, जल्दी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जा।

(Reported by Akram Khan, Edited by Shrikant Soni)