{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Noida: नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती व्यक्ति को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

 

Noida: सेक्टर-112 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति को आरोपी पवन ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.

दरअसल, नशे की लत के कारण विश्राम फाउण्डेशन नशा मुक्ति केंद्र में इंद्रजीत सिंह को भर्ती कराया गया था फिर 09 मार्च को मृतक के भाई को फोन कर बताया गया कि छोटे भाई को मिर्गी का दौरा पड़ा है, जिससे वह बेहोश हो गए, फिर कुछ देर बाद बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गई.

शव को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मियों ने एम्बुलेंस से उनके घर दिल्ली भेज दिया गया. मृतक के भाई का आरोप है कि मृतक के शरीर में गहरी चोट के कारण खून बह रहा था. मेरे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है.

वहीं पीड़ित भाई ने विश्राम फाउण्डेशन के संचालक पवन निवासी मेरठ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(Reported By: Rishabh Bajpai, Edited By: Punit Bhardwaj)

ये भी पढ़ें: Noida- दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, चले ईटें और पत्थर, 10 लोग गिरफ्तार