{"vars":{"id": "109282:4689"}}

पीएम मोदी के भाई का अस्पताल में हुआ डायलिसिस, गाजियाबाद के सीएमओ ने की पुष्टि

 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पहलाद मोदी डायलिसिस के लिए बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचे जहां उनका डायलिसिस होना था।प्रहलाद मोदी के डायलिसिस को देखते हुए सीएमओ भवतोष शंखधर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मोदी के भाई प्रहलाद मोदी की उम्र 71 है और वह गाजियाबाद के प्रताप विहार में बने अपने एक मित्र के यहाँ रुके हुए थे।

2 दिन डायलिसिस की जरूरत पड़ती है

प्रहलाद मोदी को जनवरी 2023 से सप्ताह में 2 दिन डायलिसिस की जरूरत पड़ती है इसलिए उनकी प्राथमिकता रहती है कि डायलिसिस के लिए सरकारी अस्पताल ही जाए। ग़ौरतलब है कि गुजरात के बाद यूपी के सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिलती है। बृहस्पतिवार को सुबह तक़रीबन 8 बजे प्रहलाद मोदी बिना किसी लाव लश्कर के अस्पताल पहुंचे।प्रहलाद मोदी के अन्य सैंपल भी जांच के लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Noida News: ग्रेटर नोएडा से सपा के कद्दावर नेता दिनेश गुर्जर गिरफ्तार, जानें ED ने क्यों लिया हिरासत में ?