{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Aaj ka rashifal (30 April 2022): पर्स में मोर पंख रखने से इस राशि के जातकों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

 

Aaj ka rashifal (30 April 2022): ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है.

ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं.

साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि

मेष राशि (mesh rashi): काम की अधिकता रहेगी. अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. परिजनों के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखें. खानपान का विशेष ध्यान रखें. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.

उपाय: आज किसी अंधे व्यक्ति की मदद करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी.

वृष राशि

वृष राशि (vrish rashi): आज का दिन जातक के लिए शुभ फलदायी रहेगा. फैसले लेते समय अच्छे से सोच-विचार करें. अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जातको को संतान से खुशखबरी मिल सकती है.

उपाय: लाल कपड़े में जौं बांधकर दक्षिण कोण में रख दें. उपाय: आज हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. हनुमान जी को मीठी रोटी का भोग लगाएं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि (mithun rashi): काम की सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. दिनभर भागदौड़ में व्यतीत होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. सेहत को लेकर सतर्कता बरतें. ससुराल पक्ष से लाभ होगा. परिवार का माहौल अनुकूल रहेगा.

उपाय: आज पर्स में मोर का पंख रखें.

कर्क राशि

कर्क राशि (kark rashi): परिवार का सहयोग भी मिलेगा, लेकिन ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे. सोच समझकर निर्णय लेना लाभकारी साबित होगा. परिवार में माहौल अच्छा रहेगा. सेहत खराब हो सकती है. दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.

उपाय: नारियल या अखरोट घर के मंदिर में रखने से लाभ होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन जातकों के लिए सामान्य रहेगा. संतान को लेकर चिंताएं बनी रहेंगी. घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. उतार-चढ़ाव बना रहेगा. दांपत्य जातकों में क्लेश हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. आपके लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपको अपने किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें. आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिन पर विश्वास करने से पहले आपको सावधान होगा. सिंह राशि (Singh Rashi): आज के राशिफल के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मकता भरा रहेगा. आपकी कार्यकुशलता के कारण आपको तरक्की हासिल होगी. लोगों की नजरों में आप एक सफल व्यक्तित्व के रूप में जगह बनाएंगे. परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के योग बन रहे हैं.

उपाय: मन्दिर में फल का दान करें. आज पक्षियों को दाना अवश्य डालें. उपाय: आज हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें. हनुमान जी को रोटी का भोग लगाएं.

कन्या राशि

कन्या राशि (kanya Rashi): अपने प्रयासों और मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी. अनावश्यक खर्च अधिक होने की संभावना रहेगी. मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा नुकसान हो सकता है. खान-पान का ध्यान रखें. सरकारी कार्य में सफलता मिलेगी.

उपाय: गाय को हरा चारा व रोटी खिलाएं.

तुला राशि

तुला राशि (Tula rashi): आकस्मिक धनलाभ की भी संभावना रहेगी. विवाह के योग्य युवकों को जीवनसाथी मिलने के योग है. सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. वाणी पर संयम बनाए रखें. अपने रिश्ते पर शक करने से बचें.

उपाय: मांसाहारी खाना खाने से बचे. आज गणेश जी की आरती करें. उपाय: पीपल के 5 पत्ते तोड़ कर घर में लाएं और पूजा स्थल पर रख दें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): काम की अधिकता रहेगी, लेकिन कड़ी मेहनत से कार्य सफल होंगे. परिवार का माहौल जातक के स्वभाव के अनुकूल रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. परिवार के साथ आनंद पूर्ण समय व्यतीत होगा. वाणी पर संयम बनाए रखें.

उपाय: घर के पूरब में श्यामा तुलसी लगाकर रोज पानी डालें.

धनु राशि

धनु राशि (dhanu rashi): आज जातकों का सेहत अच्छा रहेगा. विचार व आपकी वाणी लोगों को प्रभावित करेंगी. सामाजिक क्षेत्र में अपयश न हो इसका विशेष ध्यान रखें. महिला मित्र से मुलाकात हो सकती है.

उपाय: घर में मनी प्लांट का पौधा लगाएं.

मकर राशि

मकर राशि (Makar Rashi): जातक का मन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में लगा रहेगा. दिन मिला-जुला रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से थकान महूसस कर सकते हैं. अस्वस्थ महसूस करेंगे. दांपत्य जीवन में क्लेश बना रहेगा. क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें.

उपाय: गाय को गुड़ की रोटी खिलाएं.

कुंभ राशि

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): . जातक के लिए शनिवार का दिन मिला-जुला रहेगा. काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं.घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

उपाय: घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.

मीन राशि

मीन राशि (Meen Rashi): आज जातक मानसिक रूप से खुद को अस्वस्थ महसूस करेंगे. काम में सफलता नहीं मिलने से मन दुखी रहेगा. क्रोध और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. संतान से मतभेद हो सकता है.

उपाय: ईशान कोण में पानी से भरा घड़ा रखें.