{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Aaj ka rashifal: देवी संतोषी की कृपा से आज इन जातकों को मिल सकता है पुराने विवाद से छुटकारा, जानिए अपना राशिफल

 

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार पर ही उसके भविष्य से जुड़ी सारी भविष्यवाणियां की जाती है. ऐसे में प्रत्येक दिन की तरह आज भी हम आपके लिए आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) लेकर आए हैं. जिसे पढ़कर आप प्रतिदिन आपके जीवन में घटित होने वाली अच्छी और बुरी बातों के बारे में सचेत हो सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं. साथ ही बताए गए उचित उपाय करके स्वयं के कार्यक्षेत्र, व्यापार, शिक्षा, धन, संपत्ति, वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में आने वाली हर परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं.

जानिए कैसा रहने वाला है राशिनुसार आपका आज का दिन (Aaj ka rashifal)....

मेष राशि

मेष राशि (mesh rashi): आज यदि आपके पिताजी किसी कार्य को करने के लिए मना करें, तो आपको उसे नहीं करना है. भाइयों से चल रहा वाद-विवाद समाप्त होगा. संतान की ओर से आज आपको प्रसन्नता मिलेगी. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

उपाय: घर में घी का दीपक जलाएं लाभ प्राप्त होगा.

वृष राशि

वृष राशि (vrish rashi): आज आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं. परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे. आज आप मन की इच्छा की पूर्ति न होने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

उपाय: श्री सूक्त का पाठ करें. उपाय: आज हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. हनुमान जी को मीठी रोटी का भोग लगाएं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि (mithun rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आपको कुछ नए-नए आईडिया आएंगे, जिन्हे आपको तुरंत आगे बढ़ाना होगा. आज आपके घर किसी प्रिय अतिथि का आगमन हो सकता है. परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे. आपका अपने किसी मित्र से झगड़ा हो सकता है.

उपाय: घर में एक्यूरियम लगाएं तो समृद्धि बढ़ेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि (kark rashi): आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आपके कड़वे स्वभाव के कारण आपके परिवार के सदस्य आपसे थोड़ा परेशान रहेंगे. वाणी पर संयम बनाए रखें. माता जी आपको कोई जिम्मेदारी सौंप सकती हैं, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा.

उपाय: घर में लक्ष्मी नारायण की पूजा करें.

सिंह राशि

सिंह राशि (Singh Rashi): आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा. आज घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. किसी शानदार सम्मेलन में जा सकते हैं. कपड़े तथा ज्वेलरी खरीद सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. स्वास्थ्य सामान्य रूप से अच्छा रहेगा. आपके लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपको अपने किसी परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें. आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं, जिन पर विश्वास करने से पहले आपको सावधान होगा. सिंह राशि (Singh Rashi): आज के राशिफल के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मकता भरा रहेगा. आपकी कार्यकुशलता के कारण आपको तरक्की हासिल होगी. लोगों की नजरों में आप एक सफल व्यक्तित्व के रूप में जगह बनाएंगे. परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के योग बन रहे हैं.

उपाय: आंखों में काजल लगाएं. आज पक्षियों को दाना अवश्य डालें. उपाय: आज हनुमान जी को लाल पुष्प अर्पित करें. हनुमान जी को रोटी का भोग लगाएं.

कन्या राशि

कन्या राशि (kanya Rashi): आज आपको व्यवहार में संयम बरतना होगा. आप जीवनसाथी को ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं. परिवार में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. आज आपका कोई अपना आपको धोखा दे सकता है.

उपाय:आज नमक अपने उबार कर बाहर फेंक दें, काम बनेगा.

तुला राशि

तुला राशि (Tula rashi): जमीन जायदाद के मामले में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. संतान के भविष्य की योजनाओं को आपको सोच विचार कर आगे बढ़ाना होगा. संतान से भी सलाह मशवरा अवश्य करें. आज जातक आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.

उपाय: श्री लक्ष्मी जी के पूजन से धन लाभ होगा. आज गणेश जी की आरती करें. उपाय: पीपल के 5 पत्ते तोड़ कर घर में लाएं और पूजा स्थल पर रख दें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi): आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा. परिवार में सुख शांति बनाए रखें. वाणी की मधुरता बनाए रखें. आज किसी दुर्घटना की संभावना का एहसास हो रहा है. सेहत सामान्य रहेगी. साथी का साथ मिलेगा.

उपाय: आज लाल रंग के वस्त्र धारण करें.

धनु राशि

धनु राशि (dhanu rashi): आज परिवार में आपको कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. आज आपकी अपने किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी,जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे. आज शुगर के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. सेहत सामान्य रहेगी.

उपाय: आज दो लॉन्ग को लेकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं तो अच्छा रहेगा.

मकर राशि

मकर राशि (Makar Rashi): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आप अपनी दिनचर्या में भी कुछ बदलाव करेंगे. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. आपको संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी.

उपाय: वैभव लक्ष्मी की पूजा तथा व्रत करें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि (Kumbh Rashi): आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं. आज माताजी से कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है. क्रोध पर मुख्य रुप से नियंत्रण बनाए रखें. अपने बढ़ते खर्चों की तरफ ध्यान अवश्य दें.

उपाय: घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं.

मीन राशि

मीन राशि (Meen Rashi): आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. आपको कई शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी. किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की मदद करने का मौका मिलेगा. परिवार में यदि कोई कलह उत्पन्न हो, तो उसमें दोनों पक्षों की सुनकर किसी निर्णय को लेना होगा.

उपाय: संतोषी माता का व्रत करने से लाभ मिलेगा.