{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Alex Carey का बड़ा धोखा! वादा करने के बाद नहीं चुकाई उधारी, आखिर बाल काटने वाले नाई ने बताई बात सारी

 

Alex Carey: इन दिनों इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड की मेजबानी में पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे हैं. कंगारुओं ने इंग्लैंड को शुरूआती दो मैचों में धूल चटाई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम और उसके खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आज कल चर्चाओं में बने हुए हैं लेकिन टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उधारी चुकाने के चलते लाइमलाइट में आ गया है. जी हां हम ऑस्ट्रेलिया की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) की बात कर रहे हैं.

आपको बता दें कि लीड्स के डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर ऐलेक्स कैरी ने बाल कटवाए थे. उनके पास नकद पैसा मौजूद नहीं था जबिक दुकान पर केवल नकद भुगतान ही होता था और ऐसे में ऑनलाइन वो पैसा नहीं ले पाए. ऐसे में कैरी ने बार्बर एडम महमूद ने बाद में पैसे देने का वादा किया और वहां से चले गए लेकिन अब तक बार्बर के पैसे उन्होंने नहीं दिए हैं.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1677584521368317954?s=20

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैरी लीड्स में अपने साथियों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ बाल कटवा ने के लिए दुकान पर गए थे. जहां ऑस्ट्रेलियाई के दोनों खिलाड़ियों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं और भुगतान किया. लेकिन कैरी कैश नहीं होने भुगतान का वादा करके चले आएं. दुकान कार्ड स्वीकार नहीं कर पाई और कैरी ने नाई से कहा वो पैसे ट्रांसफर कर देगें जिसके बाद से कैरी ने अभी तक £30 ट्रांसफर नहीं किए हैं.

इस पूरे मामले में बार्बर महमूद ने द सन से बात करते हुए कहा कि, “मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं वो आएं और पैसे दें. हमने उनके बाल काटे और इस दौरान खूब हंसी-मजाक भी सबने मिलकर किया. हम कार्ड स्वीकार नहीं करते और एलेक्स ने कहा कि उसके पास नकदी नहीं है. यहीं पास में एक टेस्को कैश मशीन है, लेकिन वो वहां नहीं गए और बाद में ट्रांसफर करने का वादा किया. हमको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव