{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Asia Cup 2023 में इन तीन खिलाड़ियों को चयनकर्ता देंगे मौका, राहुल और अय्यर की इस वजह से होगी छुट्टी

 

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. एशिया की 6 टीमों के बीच एशिया कप 17 सितंबर तक चलने वाला है. इस बार एशिया कप का आयोजा पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है. इस टूर्नामेंट में भारत की टीम को भी प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. इस समय भारतीय टीम कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से झूज रही है. ऐसे में भारत का मिडिल ऑर्डर काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रहा है. टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल काफी लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर है.

राहुल और अय्यर की नहीं होगी टीम में वापसी

ताजा रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी संभव नहीं है. ये दोनों ही खिलाड़ी अभी फिट नहीं हैं और इनको एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं दी जाएगी. ये कब तक फिट होंगे इसके बारे में कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया है. ऐसे में जब तक ये फिटनेस हासिल नहीं कर लेते इन दोनों की टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एनसीएस से अपनी बल्लेबाजी और एक्सरसाइज और फील्डिंग की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं.

किशन, सूंज और सूर्या को मिलेगा मौका

भारत की टीम ने राहुल और अय्यर के ना होने पर तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसमें राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया है. किशन के अलावा अय्यर की जगह संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिाय इन तीन खिलाड़ियों के साथ एशिया कप में खेलते हुई नजर आएगी.

एशिया कप में दो ग्रुप में 6 टीमों को बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं तो वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ श्रीलंका कैंडी में अपना पहला मैच खेलेगी. ऐसे में जल्दी ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान