{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Asia Cup 2023 से पहले ही बौखलाया पाकिस्तान, श्रीलंका को दे रहा है गीदड़ भभकी, जानें पूरा मामला

 

Asia Cup 2023: क्रिकेट एशिया कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर की मानें तो एशिया कप कहां होगा ये साफ होने से पहले ही पाकिस्तान बौखला गया है. अभी तक एशिया कप के आयोजन को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान ने अपनी हरकतें दिखाते हुए साफ कर दिया है कि उनके हाथों से एशिया कप की मेजबानी छीन चुकी है. दरअसल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था जहां भारत ने अपनी टीम भेजने से मना कर दिया जिसका कारण पाकिस्तान में भारतीय टीम की असुरक्षा और वहां के हालात हैं. इसके बाद काफी ज्यादा बहस पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड और इंडियन क्रिकेट बॉर्ड के बीच देखने को मिली.

ताजा खबर सामने आईं हैं कि एशिया कप को पाकिस्तान से शिफ्ट करके अब श्रीलंका में कराया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम एशिया कप का बहिष्कार कर सकती है. ऐसे कोई अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है कि उससे पहले ही पाकिस्तान ने श्रीलंका में जाकर वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है.

दरअसल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अगल महीने वनडे सीरीज होने वाली थी. ये सीरीज श्रीलंका में खेली जाने वाली थी. इस सीरीज से पहले ही अब पाकिस्तान को ओर से श्रीलंका में जाकर ये सीरीज खेलने से माना कर दिया गया है. ये सब को एशिया कप से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल श्रीलंका में एशिया कप होगा ऐसे में पाकिस्तान श्रीलंका को अपना दुश्मन समझ रहा है क्योंकि श्रीलंका एशिया कप करने के लिए राजी नहीं होता तो पाकिस्तान के पाए हाईव्रेड मॉडल पर काम करने का मौका रहता. इसके अलावा वो यूएई में भी मैच कर सकते थे. लेकिन अब पाकिस्तान सांप निकलने के बाद सिर्फ लखीर पिटता रह जाएगा.

https://twitter.com/sports_tak/status/1664926914446864389?s=20

बीसीसीआई सचिव जय शाह पाकिस्तान में भारतीय टीम को भेजने से पहले ही मना कर चुके हैं. इसके बाद पीसीबी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए एक हाइब्रिड मॉडल बनाया था जिसके तहत भारत के मैचों की मेजबानी अकेले दुबई में की जाएगी बाकी सारे मैच पाकिस्तान में ही होंगे. अब इस मॉडल से इतर श्रीलंका में एशिया कप होने की योजना बनाई जा रही है. अब तक इन सभी बातों का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी