{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cricket Viral Video: पहले लगाई लंबी दौड़ फिर एक हाथ से कैच पकड़ रच दिया इतिहास, देखें ये वायरल वीडियो

 

Cricket Viral Video: विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 लीग का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है. इस वीडियो में फैंस को एक जबदस्त कैच देखने के लिए मिल रहा है. वीडियो को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो ससेक्स और हैम्पशायर के बीच खेल गए गुरूवार के मैच का है. इस मैच में एक ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. ये कैच इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ये कैच पूरी तरह असंभव लग रहा थे लेकिन इस कैच को पकड़कर फील्डर ने असंभव को संभव कर दिया.

इस हैरतअंगेज कैच को स्कॉटलैंड के प्लेयर ब्रैड करी ने लपका. ये कैच क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कैच में से एक बन गया है. आपको बता दें कि करी ने बाउंड्री रोप के पास ये धमाकेदार कैच पकड़ा है. इस मैच के19वां ओवर में टाइमल मिल्स ने हॉवेल को गेंद डाली जिस पर वो बड़ा शॉट खेलने के लिए गए और उन्होंने मिडविकेट की ओर एक शानदार शॉट लगा दिया.

ऐसे में मैदान पर मौजूद हर कोई समझ रहा था कि ये छक्का हो जाएगा लेकिन ब्रैड करी ने बाईं तरफ भागते हुए हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया. ये कैच पकड़ा बिल्कुल नामुमकिन था लेकिन करी ने लंबी दौड़ लगाते हुए इस कैच को आसान बना दिया और पकड़ लिया. जिसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/VitalityBlast/status/1669809880306421760?s=20

इस तूफानी वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को @ThatsSoVillage नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में 3m व्यूज आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 5936 रिट्वीट, 999 बुकमार्क्स और 30.4k लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो