{"vars":{"id": "109282:4689"}}

DC vs GT IPL 2023: अक्षर की तूफानी पारी के चलते दिल्ली ने बनाए 162 रन, राशिद और शमी ने झटके 6 विकेट

 

DC vs GT IPL 2023: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर डेविड वॉर्नर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए है. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेलीं. अब गुजरात की टीम को 20 ओवर में जीत के लिए 163 रन बनाने होंगे.

DC की पारी - 162/8

दिल्ली की पारी की शुरूआत करने के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर आए. दिल्ली की शुरूआत खराब रही और पृथ्वी 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी का पहला शिकार बने. शमी ने अगले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे मिचेल मार्श को चौका खाने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद वॉर्नर और सरफराज खान ने मिलकर पारी का स्कोर 67 रन तक पहुंचाया.

इसके बाद डेविड वॉर्नर 37 और रिले रोसौव 0 के स्कोर पर लगातार 2 गेंदों में आउट हो गए. दिल्ली के लिए सरफराज खान ने 30, अभिषेक पोरेल ने 20, अमन खान ने 8 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए. दिल्ली के लिए अक्षर पेटल ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए. वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट राशिद खान और मोहम्मद शमी ने लिए. इनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/IPL/status/1643278507815104513?s=20

DC vs GT की अनुमानित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस

ऋद्धिमान साहा
शुबमन गिल
डेविड मिलर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
राहुल तेवतिया
जोशुआ लिटिल
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोसेफ
यश दयाल

दिल्ली कैपिटल्स

डेविड वार्नर (कप्तान)
पृथ्वी शॉ
मिशेल मार्श
रिले रोसौव
सरफराज खान (विकेटकीपर)
अभिषेक पोरेल
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
अमन खान
खलील अहमद
एनरिच नार्जे

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो