{"vars":{"id": "109282:4689"}}

GT vs CSK IPL 2023: ये गेंदबाज धोनी और हार्दिक को दिला सकते हैं जीत, देखें इनके शानदार आंकड़े

 

GT vs CSK IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) की टीमें 31 मार्च को एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं. इन दोनों टीमों का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मुकाबले का मजा फैंस स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर ले सकते हैं वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में चेन्नई की तरफ से एम एस धोनी तो गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या रंग में नजर आएंगे. आइए दोनों टीमों के बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

गुजरात के बेहतरीन गेंदबाज

गुजरात टाइटंस की टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी ज्यादा स्ट्रॉग है. टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो मैच का पास पलटने का हौसला रखते है. इन्हीं में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शिवम मावी और यश दयाल शामिल हैं तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान अफगानिस्तान के जादूई गेंदबाज राशिद खान संभालते हुए नजर आएंगे.

मोहम्मद शमी – मैच 93, विकेट 99
शिवम मावी – मैच 32, विकेट 30
राशिद खान – मैच 92, विकेट 112
यश दयाल – मैच 9, विकेट 11

चेन्नई के धामाकेदार गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स का गेंदबाजी डिपार्टमेंट पूरी तरह से मजूबत है. टीम की गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर के कंधों पर होगा जबकि बेन स्ट्रोक्स, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर भी गेंदाबजी में चार चांद लगा सकते हैं. चेन्नई की टीम को इन सभी गेंदबाजों से धमाकेदार प्रदर्शन करने की उन्मीद है. इनके अलाव कई और गेंदबाज भी जलवा बिखेर सकते हैं.

बेन स्टोक्स – मैच 43 , विकेट 28
दीपक चाहर – मैच 63 , विकेट 59
रविंद्र जडेजा – मैच 210 , विकेट 132
मिचेल सेंटनर – मैच 12 , विकेट 10

GT vs CSK की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस

  • शुभमन गिल
  • ऋद्धिमान साहा
  • केन विलियमसन
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • डेविड मिलर
  • राहुल तेवतिया
  • मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
  • राशिद खान
  • मोहम्मद शमी
  • शिवम मावी
  • यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स

  • डेवोन कॉनवे
  • रुतुराज गायकवाड़
  • अंबाती रायडू
  • मोइन अली
  • बेन स्टोक्स
  • शिवम दूबे
  • एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • दीपक चाहर
  • तुषार देशपांडे
  • मिशेल सेंटनर

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो