{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hardik Pandya Birthday: कठिन सफर! तंगी से जूझे हार्दिक के जीरो से हीरो बनने की जानें पूरी कहानी

 

Hardik Pandya Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज 29 साल के हो चुके हैं. ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया में उनका जन्मदिन मानाया जाएगा. हार्दिक आज भारत में नहीं हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में उनका परिवार मौजूद नहीं हैं. इसलिए हार्दिक अपने बेट-पत्नी और परिवार को मिस कर रहे हैं तो वहीं उनका पूरा परिवार भी उनका साथ पाने को तरस रहा होगा.

हार्दिक इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं. जहां बीते सोमवार उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल वॉर्म-अप मैच खेला था. जहां उनके बल्ले से 27 रन निकले थे. आज हार्दिक ने अपने जन्मदिन के दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने बेटे और पत्नी को याद किया है.

हार्दिक पांड्या का जलवा इस वक्त चारों ओर छाया हुआ है. हार्दिक की टीम में जबसे वापसी हुई है तबसे उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार खेल दिखाया है. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में जहा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने तो वहीं आरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान उन्होंने शानदार खेल का नमूना पेश किया. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी हार्दिक ने अव्वल दर्जे का खेल दिखाया था. जिसके बाद एशिया कप में भी हार्दिक को धमाल मचाते हुए देखा गया.

इस खिलाड़ी को जो आज सफलता प्राप्त हुई है उसके पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी हुई है जिसे शायद ही आप लोग जानते होंगे. तो आज हम आपको हार्दिक के जन्मदिन के मौके पर उनकी सफलता के इस सफर में आई मुश्किलों के बारे में बताने वाले हैं.

क्रिकेट के जूनून के चलते छोड़ी पढ़ाई

गुजरात के सूरत में जन्मे हार्दिक पंड्या की शुरूआत से ही क्रिकेट के काफी बड़े फैन थे. जहां वो अपने पिता के साथ कभी-कभी मैच देखने जाया करते थे. हार्दिक जैसे जैसे बड़े हुए तो उन्होंने पढ़ाई लिखाई में कोई इंटरेस्ट ना होने के चलते 9वीं तक पढ़ने के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी थी.जिसके बाद बड़ौदा शिफ्ट होकर हार्दिक ने क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

आईपीएल से मिल इंडिया का टिकट

हार्दिक ने किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखना चालू किया. हार्दिक जब बड़े हुए तो उन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू किया और सभी का दिल जीत लिया. जिसके बाद 2016 में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया. जिसके बाद वो विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बने. ऐसे करके हार्दिक का सफर शुरू हुआ.

हार्दिक की दर्द भरी कहानी

  • हार्दिक पांड्या 2019 में चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. हार्दिक पांड्या यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्डकप के बाद चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई जिसके बाद उनके दोबारा मैदान पर जल्दी आने के चांस कम थे. इस सर्जरी से उभरना जहां हार्दिक के लिए मानसिक और शरिरिक रूप से कठिन था तो उतना ज्यादा प्यार उन्हें अपनों का और फैंस का मिला.
  • हार्दिक की इस सर्जरी के बाद लगा कि शायद वो ठीक तो हो जाएं लेकिन मैदान पर कभी दोबारा वापस ना आ पाए. कई जानकारों का मानना था कि हार्दिक शायद ही कभी गेंदबाजी कर पाए. लेकिन हार्दिक ने सभी को मात देते हुए आईपीएल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. जहां वो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ साथ शानदार गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए.
  • हार्दिक को बतौर कप्तान के तौर पर आईपीएल में ही पहचान मिली जहां उन्होंने कप्तानी करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीताई. अब हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक अपनी इन मुश्किल घड़ी की एक वीडियो शेयर की है.
  • इस वीडियो में हार्दिक ने लिखा कि उतार-चढ़ाव के दौरान, मेरे साथी मेरे साथ रहे। हर सुबह उठकर जाने की ललक, मजबूत बनने की इच्छा के साथ, फिटर बनने और अपने देश के लिए खेलने की इच्छा के साथ। हमेशा उन लोगों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया.
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1548957329860841476?s=20&t=zUhU6yiGDaPYkXYrumGuuw

हार्दिक का प्रदर्शन

29 वर्षीय पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 66 वनडे की 48 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 1386 रन बनाए हैं. तो गेंद से 63 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक ने 63 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 770 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में 48 विकेट भी शामिल है. हार्दिक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेल चुके है. जहां वो 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 532 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी अपने नाम की हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : बल्लेबाज ने मैदान पर छक्का कूट छलकाया जाम, फील्डर भी नजारा देख हुआ हैरान